देहरादून 26 फरवरी। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को कहा कि उत्तराखंड के 188 छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं। धामी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार लगातार विदेश मंत्रालय के साथ संपर्क में हैं। उन्होंने छात्रों के माता-पिता से अनुरोध किया है कि केंद्र की भाजपा सरकार यूक्रेन में फंसे देश व प्रदेश के बच्चों को सुरक्षित निकालने में लगी हुई है ।
दूसरी तरफ प्रदेश के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि प्रदेश के १३ जिलों से हमें अब तक 188 लोगों के यूक्रेन में फंसे होने की सूचना मिली है। विदेश मंत्रालय उन्हें बाहर निकालने के लिए जरूरी इंतजाम कर रहे हैं। शनिवार दोपहर तक हेल्पलाइन नंबर पर 188 छात्रों के यूक्रेन में होने की सूचना है। शासन की ओर से यह लिस्ट विदेश मंत्रालय को भेज दी गई है
लिस्ट के अनुसार सबसे ज्यादा छात्र देहरादून से है जिनकी संख्या 39 है, ऊधमसिंह नगर दूसरे नंबर पर है वहां कि 36 छात्र , व तीसरे नंबर पर हरिद्वार के 35 छात्र फंसे हुए है।
किस जिले के कितने छात्र यूक्रेन में फंसे है
देहरादून -39
ऊधमसिंह नगर -36
हरिद्वार -35
नैनीताल -24
पौड़ी – 19
टिहरी- 11
उत्तरकाशी -7
रुद्रप्रयाग -5
चम्पावत -4
चमोली -2
पिथौरागढ़ -2
अल्मोड़ा -1
बागेश्वर -0
अन्य -3