“बरामद गांजा की कीमत चार लाख आंकी गई है।”
सल्ट 06 सितम्बर 2024। सल्ट पुलिस ने गुरुवार को थानाध्यक्ष सल्ट मदन मोहन जोशी के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान कूपी बैण्ड पंप हाउस के पास एक स्विफ्ट डिजायर, कार संख्या नंबर UK01-TA-3807 को रोका, तलाशी के दौरान चालक दीपक नेगी के कब्जे से एक सफेद प्लास्टिक के कट्टे में एवं एक बैग में कुल 17.83 किलोग्राम गांजा बरामद कर गिरफ्तार करते हुए थाना सल्ट एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर पंजीकृत की गयी। कार को सीज कर लिया गया है।
अभियुक्त ने बताया कि, वह गांजे को रामनगर की ओर ले जा रहा था। तस्करी में संलिप्त अन्य लोगों की जानकारी की जा रही है, प्रकाश में आने पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। अभियुक्त दीपक नेगी (22 वर्ष), पुत्र बलबीर सिंह नेगी, निवासी बैलगड फॉरेस्ट चौकी के पास, रामनगर जिला नैनीताल का निवासी है।
पुलिस की गिरफ़्तारी टीम में –
- उप निरीक्षक मदन मोहन जोशी
- अपर उ0नि0 मोहन चंद्रा
- हेड कांस्टेबल संजू कुमार
- कपिल कुमार
- सुरेश चंद्र
- हेड कांस्टेबल दीपक