रामनगर 20 जून। मंगलवार को रामनगर पुलिस और स्थानीय प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया जिसके तहत सड़क किनारे अतिक्रमण कर रहे 50 फड़, रेडी आदि से अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
उपजिलाधिकारी रामनगर गौरव चटवाल , क्षेत्राधिकारी रामनगर बी0एस0 भाकुनी के नेतृत्व मे वरिष्ठ उप निरीक्षक अनीश अहमद कोतवाली रामनगर व पुलिस टीम कोतवाली रामनगर व नगरपालिका ई0ओ0 महेन्द्र यादव व नगरपालिका कर्म0गणो के साथ संयुक्त रूप से थाना क्षेत्रान्तर्गत लखनपुर चुंगी से थाना गेट तक समस्त ठेले व रेडी वालों द्वारा किये गए अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण की कार्यवाही लगातार जारी है ।