नैनीताल 29 मई। जिला प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से अपर माल रोड नैनीताल पर शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया है । जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने नैनीताल पहुँच रहे पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए ये फैसला लिया है। इससे पहले यह प्रतिबन्ध दो घंटे का था जिसे एक घंटा बढाकर तीन घंटा कर दिया गया है।
अग्रिम आदेशों तक अपर माल रोड नैनीताल मे पूर्व में सायं 6:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक के समय को परिवर्तित करते हुए अब सायं 6:00 से रात्रि 9:00 बजे तक (तीन घंटे) के लिए वाहनों का आवागमन पूर्ण से प्रतिबंध के आदेश जारी किए है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावी होंगे।