चंपावत के सुखीढांग रीठा साहिब के पास हुए दर्दनाक हादसे में मरने वालों की संख्या पहुंची 14 - MeraUK.com

चंपावत के सुखीढांग रीठा साहिब के पास हुए दर्दनाक हादसे में मरने वालों की संख्या पहुंची 14

 

राजसत्ता न्यूज़ ब्यूरो

चंपावत 22 फरवरी। मंगलवार को चंपावत के सुखीढांग रीठा साहिब के पास हुए दर्दनाक हादसे में मरने वालों की संख्या 14 हो गई है।
मंगलवार सुबह जिला नियंत्रण कक्ष चंपावत द्वारा एसडीआरएफ टीम को अवगत कराया गया कि सुखीढांग रीठा मार्ग के पास एक मैक्स गाड़ी खाई में गिर गई है। उपरोक्त सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट रुद्रपुर से उप निरीक्षक मनमोहन सिंह के नेतृत्व में टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत ज्ञात हुआ कि उक्त वाहन मैक्स है। जो टनकपुर के पंचमुखी धर्मशाला में हुई शादी में शामिल होकर घर की ओर लौट रहे थे, सूखीढांग-डांडा मीनार मोटर मार्ग के समीप आकर वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। उक्त वाहन में 16 लोग सवार थे। जिसमे 02 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए व 14 लोगों की मौके पर मृत्यु हो गई थी।

एसडीआरएफ टीम द्वारा मृतकों के शवों को खाई से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया।

मृतकों की सूची –
1 – लक्ष्मण सिंह पुत्र ध्यान सिंह उम्र 61 वर्ष निवासी ककनाई,
2 – केदार सिंह पुत्र दान सिंह आयु 62 वर्ष निवासी ककनई,
3 – ईश्वर सिंह पुत्र फतेह सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी ककनई
4 – उमेद सिंह पुत्र गणेश सिंह उम्र 48 निवासी ककनई
5 – हयात सिंह पुत्र दीवान सिंह उम्र 37 वर्ष निवासी ककनई
6 – पुनी देवी पत्नी नारायण सिंह उम्र 55 वर्ष निवासी हल्द्वानी
7 – भगवती देवी पत्नी होशियार सिंह उम्र 45 वर्ष
8 – पुष्पा देवी पत्नी शेर सिंह उम्र 50 वर्ष निवासी ककनई
9 – बसंती देवी पत्नी नारायण दत्त भट्ट उम्र 35 वर्ष निवासी चंपावत
10 – श्यामलाल पुत्र धनीराम उम्र 50 वर्ष निवासी डांडा
11 – विजय लाल पुत्र ईश्वरी राम उम्र 48 वर्ष निवासी डांडा
12 – हीरा सिंह पुत्र उमेश सिंह आयु 15 वर्ष निवासी डांडा
13 – देवांशी पुत्री बसंती देवी उम्र 4 वर्ष निवासी चंपावत
14 – नीलावती पत्नी कुंवर सिंह उम्र 58 वर्ष निवासी चोरगलिया
घायलों की सूची –
1 – वाहन चालक प्रकाश राम पुत्र हरीश राम उम्र 28 वर्ष निवासी साल, पाटी
2 – त्रिलोक राम पुत्र टीका राम उम्र 42 निवासी ककनाई।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *