बुधवार रात को केदारनाथ धाम में मनाया जाएगा भतूज मेला
रुद्रप्रयाग 09 अगस्त। रक्षा बंधन के पावन अवसर से पहले केदारनाथ धाम में लगने वाले अन्नकूट (भतूज) मेले की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। भोले के मंदिर को 11 कुंतल फूलों से सजाया गया है। जबकि मंदिर में मेले की सभी व्यवस्थाएं कर दी गई है। मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि भगवान केदारनाथ को नए अनाज का भोग चढाने का उत्सव भतूज अन्नकूट मेला कर बुधवार रात्रि को आयोजित होगा।
सांयकाल को पूजा आरती के बाद ज्योर्तिलिंग को पके चावलों से ढ़क दिया जाएगा। रात्रि को दो बजे से चार बजे सुबह तक श्रद्धालु दर्शन करेंगे। चावलों के भोग को मंदाकिनी नदी में प्रवाहित किया जाएगा। मान्यता है कि भगवान शिव नए अनाजों से जहर को जनकल्याण के लिए खुद में समाहित कर देते है।। इस मौके पर केदारनाथ धाम के पुजारी टी गंगाधर लिंग, आचार्य औंकार शुक्ला, प्रभारी अधिकारी केदारनाथ आरसी तिवारी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान आदि मौजूद थे। सुबह 11 बजे विश्वनाथ मंदिर से बजार तक भगवान शिव, पार्वती और गणेश भगवान की भव्य झांकी भी निकाली जाएगी। साथ ही महिला व युवक मंगल दलों द्वारा कीर्तन-भजन किए जाएंगे।
प्राचीन मान्यता
प्राचीन मान्यताओं के अनुसार भगवान शिव नए अनाजों से जहर को जनकल्याण के लिए खुद में समाहित कर लेते हैं। इसी के तहत स्वयंभू लिंग पर नए धान से तैयार चावलों को पकाकर लगाया जाता है। साथ ही अन्य अनाजों से सजाया जाता है।